Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 4:00 am IST

नेशनल

बिहार : BSSC ने की लापरवाही, हो रही PT स्टूडेंट्स की पिटाई, जानिए पूरा मामला...


बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तर की प्राथमिक परीक्षा  पेपर आउट के कारण सुर्खियों में रही। वहीं अब परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर चर्चा तेज है। 

जानकारी के मुताबिक, तीनों पेपर की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर गांधी मैदान से जेपी गोलंबर होकर आयोग के दफ्तर की ओर बढ़ रहे राज्यभर से पटना आए अभ्यर्थियों पर राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया। गौरतलब है कि, भारी फजीहत के बाद आयोग ने पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी

वहीं परीक्षा के दौरान दिखी लापरवाही और बाकी पेपर आउट होने की अपुष्ट खबरों के आधार पर अभ्यर्थी तीनों पाली की परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। पहली पाली का प्रश्नपत्र 11 बजे के पहले ही आउट हो गया था। इसकी जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा को परीक्षा के दौरान कई तरह की खामियां मिली थीं। 

बताया जा रहा है कि, गांधी मैदान से जेपी गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ते प्रदर्शनकारियों की मांगों को सुने बगैर हो-हल्ला देखकर पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। लाठीचार्ज में दर्जनभर परीक्षार्थियों को चाटें आई हैं। कई के सिर फटे हैं।