अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत संग अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन एक लिखा है- 'कंगना रनौत से मिलना हमेशा ही ख़ुशी देता है, फिर चाहे वो 'इमरजेंसी' का सेट हो या एयरपोर्ट लॉज!'
बता दें कि अनुपम खेर और कंगना रनौत दोनों ही बेबाक बयानों के लिए जानें जाते हैं। ये दोनों कलाकार जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। राजनीतिक ड्रामे पर आधारित इस फिल्म में एक्ट्रेस कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म के अलावा अनुपम खेर फिल्म 'द सिग्नेचर', 'नौटंकी', 'कुछ खट्टा हो जाए', 'कागज़ 2' में भी अहम किरदार में दिखेंगे।