पौड़ी: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला प्रशासन लोगों से संक्रमण से बचने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है। एसएसपी पौड़ी यशवंत चौहान द्वारा कोविड के नए वेरियेन्ट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए सभी सीओ व थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों को निशुल्क मास्क वितरित करने के साथ- साथ जागरूक करने के निर्देश दिए है। गुरुवार को एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी, सीओ सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी द्वारा लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करने, घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करने, बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने, भीड-भाड़ वाली जगह पर उचित दूरी का पालन करने को लेकर जागरूक किया।