Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Dec 2021 11:50 am IST


मां लक्ष्मी का प्रतीक है 'झाडू', सही दिशा देगी समृद्धि


वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार जहां झाडू की सही दिशा दरिद्रता को दूर करती है. वहीं झाडू को गलत दिशा में रखने से बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हरेक व्यक्ति के लिए यह जानना जरूरी है कि वह झाडू को कहां और किस दिशा में रखे. 
झाडू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. झाडू न सिर्फ गंदगी को साफ करती है बल्कि यह घर के अंदर से निगेटिविटी को दूर करके सुख और समृद्धि भी लाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू रखने के लिये दक्षिण पश्चिम कोण या पश्चिम दिशा का चुनाव करना अच्छा माना जाता है. जबकि ईशान कोण, यानि उत्तर-पूर्व दिशा में झाडू रखने से इंसान पर मुसीबतें शुरू हो जाती हैं.  

नए मकान में शिफ्ट हो रहे हैं तो ले जाएं पुरानी झाडू- जो लोग किराये पर रहते हैं या अपना घर बनवाकर उसमें गृह प्रवेश करते हैं. वे इस बात पर ध्यान रखें कि उनका झाडू पुराने घर में न रह जाएं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा होने पर लक्ष्मी पुराने घर में ही रह जाती और नए घर में सुख-समृद्धि का विकास रूक जाता है.