गोविंदा के भतीजे और एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं। कृष्णा के जन्मदिन पर उन्हें फैंस और तमाम सेलेब्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं कपिल शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर कृष्णा के नाम एक प्यारा सा नोट लिख कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस नोट को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि कपिल और कृष्णा के बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं।
जी हां कृष्णा के बिग डे पर कपिल ने उन्हें अपनी बेस्ट विशेज दी है। कपिल ने कृष्णा के साथ एक अनसीन फोटो साझा की है जिसमें दोनों ब्लैक आउटफिट में डैपर लग रहे हैं।
कपिल ने अपने नोट में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मेरे भाई, कृष्णा, हमेशा खुश रहो, तंदुरुस्त रहो और ऐसे ही दुनिया को एंटरटेन करते रहो, बहुत सारा प्यार।'