उधमसिंह नगर-कोरोना काल में मजदूरों के न मिलने से खेती और बागवानी भी प्रभावित हो रही है। ऐसे में काशीपुर के एक बागवान ने पिछले कोरोना काल में बागवानी के लिए बाहरी प्रदेेेशों के मजदूर न मिलने पर स्थानीय मजदूरों को बागवानी का प्रशिक्षण दिया। इससे इस कोरोना काल में बागवान के आगे मजदूरों की कमी का संकट खत्म हुआ और कई स्थानीय मजदूरों को भी रोजगार मिला है।