हरिद्वार। भारी बारिश के कारण गंगा दशहरा का स्नान रविवार को बेहद फीका रहा। हालांकि प्रशासन ने पहले ही इस स्नान के लिए रोक लगा दी थी, इसके बावजूद श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे। हर की पौड़ी पर केवल तीर्थ पुरोहितों के लिए गंगा पूजन और सांकेतिक स्नान की अनुमति दी गई थी। हर की पौड़ी से सटे अन्य घाटों पर लोगों ने बारिश के बीच ही स्नान किया इस दौरान गंगा घाटों पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद दिखी ताकि कोई तेज बहाव में डूब ना जाए। गंगा दशहरा के दिन गंगा धरती पर अवतरित हुई थी। आज के दिन गंगा स्नान का बहुत महत्व बताया गया है। इस बार कोविड संक्रमण के चलते पुलिस प्रशासन ने हर की पौड़ी पर गंगा स्नान पर रोक लगाई हुई है। हालांकि अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्नान की छूट दी गई है। अन्य राज्यों से गंगा स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है पुलिस प्रशासन ने अन्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के गंगा स्नान पर लगाई हुई है। हालांकि बारिश के चलते हुए श्रद्धालु गंगा घाटों पर कम ही दिखाई दे रहे हैं। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि स्नान के दौरान गाइडलाइन के अनुपालन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है सभी लोगों से मास्क लगाने और निश्चित दूरी बनाए रखने की अपील लगातार की जा रही है उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बीच लोगों से अपील की जा रही है कि वह गंगा घाटों के बजाय घर पर ही स्नान करें।
बाइट अभय प्रताप सिंह, सीओ सिटी हरिद्वार