Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Sep 2024 5:31 pm IST


दस दिन बाद खुले सस्ता गल्ला की दुकानों के ताले, विक्रेताओं हड़ताल खत्म


आखिरकार 10 दिन बाद जिले में 780 सस्ता गल्ला की दुकानों के ताले खुल गए हैं। लंबित बिलों के भुगतान का शासनादेश जारी होने पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने हड़ताल खत्म कर दी है। ऐसे में अब गोदामों से राशन का उठान और वितरण शुरू होगा। विक्रेताओं की हड़ताल खत्म होने से डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ताओं को राशन मिलेगा।

सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लंबित बिलों के भुगतान, लाभांश देने की मांग पर जिला पूर्ति कार्यालय के बाहर धरना दिया। लंबे समय से हड़ताल पर डटे सस्ता गल्ला विक्रेताओं को एसडीएम सदर खुशबू पांडे ने बिलों के भुगतान का शासनादेश भेजकर हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया। शासनादेश मिलने पर आखिरकार विक्रेताओं ने 10 दिन बाद हड़ताल खत्म कर राशन वितरण करने का फैसला लिया है। सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि भाड़ा और लाभांश की राशि जारी होने का शासनादेश मिलने पर फिलहाल हड़ताल खत्म कर दी गई है।

चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द विक्रेताओं के खाते में धनराशि नहीं पहुंची तो वे फिर से राशन वितरण बंद कर हड़ताल शुरू करेंगे। उम्मीद है कि जल्द गोदामों से सस्ता गल्ला की दुकानों तक राशन पहुंचेगा। वितरण शुरू होने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। मौके पर गणेश कन्याल, केशर सिंह धामी, जोेगा बिष्ट, बच्ची सिंह डोबाल, लक्ष्मण भंडारी, होशियार सिंह, चंदन देउपा, रतन सिंह सहित अन्य सस्ता गल्ला विक्रेता शामिल रहे।