राजधानी में ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास करते हुए जनता की मदद से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। एक व्यक्ति जब दुकान में हेलमेट पहन कर आ गया। दुकानदार ने व्यक्ति से हेलमेट निकालने को कहा तो उसने अपने बैग से मिर्च का पाउडर निकाल कर दुकानदार की आंखों में झोंक दिया। जिससे दोंनो के बीच हाथापाई शुरू हो ग।ई तभी अचानक व्यक्ति ने तमंचा निकालकर हवा में लहराना शुरू कर दिया इसके चलते दुकानदार दुकान छोड़ बाहर भागा और चोर-चोर चिल्लाने लगा आवाज सुन आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोगों ने बाइक से भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किया है पुलिस घटना की कार्रवाई कर रही है।