Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Nov 2022 7:00 pm IST

नेशनल

केरल : सेना का सम्मान करने के लिए राहुल और कार्तिका ने चुना अनोखा तरीका, जवानों को शादी में किया आमंत्रित


केरल निवासी एक जोड़े ने अपनी शादी में आने के लिए सेना को न्यौता भेजा है। इमें लिखा गया कि, हमें सुरक्षित रखने के लिए हम आपके आभारी हैं। 

कपल ने कहा कि, आपकी वजह से ही हम शादी कर पा रहे हैं। बता दें कि, राहुल और कार्तिका ने 10 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। राहुल और कार्तिका के इस कदम को लेकर जोड़े को पंगोडे मिलिट्री स्टेशन ने सम्मानित किया गया। यहां पंगोडे सैन्य स्टेशन पर नवविवाहित जोड़े का स्वागत किया गया। 

राहुल और कार्तिका ने 10 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए सेना को एक निमंत्रण भेजा था। इसके साथ ही उन्होंने एक हाथ से लिखा हुआ नोट भी भेजा था। इसमें उन्होंने देश के लिए प्यार, मजूबत संकल्प और देशभक्ति के लिए सेना को धन्यवाद दिया था।