Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 7:11 pm IST


खिरेरीखाल से नलाई तक 4 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति


पौड़ी-सीएम की घोषणा पर खिरेरीखाल से नलाई तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण की स्वीकृति शासन द्वारा देने पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुशी जताई है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार जताया है। विधायक लैसडौंन दिलीप रावत ने बताया कि लंबे समय से नाई, पलासी, डुंगरी तल्ली आदि के ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे थे। शासन ने 4 किमी सड़क निर्माण की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। औपचारिकताएं पूर्ण होने पर शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। ब्लाक प्रमुख प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, विधायक‌ प्रतिनिधि मुन्नी ध्यानी, सत्यपाल सिंह ग्राम प्रधान नलाई मल्ली मालती देवी, ग्राम प्रधान नलाई तल्ली कविता देवी, ग्राम प्रधान पलासी गीता देवी, ग्राम प्रधान डुंगरी कमला देवी ने स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री का आभार जताया है।