Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Jun 2023 11:44 am IST


गंगा नदी में नहाते हुए सात पर्यटक डूबे, दो की मौत


देहरादून : देश के मैदानी शहरों में गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगों ने पर्वतीय शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों से लोग उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों में पहुंच रहे हैं। ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी, नैनीताल पर्यटक स्थल पैक हैं। लेकिन, चिंता की बात है कि गंगा घाटों में नहाते वक्त पर्यटकों की लापरवाही जानलेसा साबित हो रही है।ऋषिकेश में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में सात पर्यटक बह गए। पहली घटना त्रिवेणी घाट पर हुई जहां गंगा में डूब रहे पांच पर्यटकों में से चार को बचा लिया, जबकि एक की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना चीला शक्तिनगर में हुए जहां नहर में बहे एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि दूसरा लापता है। एसडीआरएफ की टीम लापता पर्यटक की तलाश में शक्तिनहर में रेस्क्यू अभियान चला रही है।