पिथौरागढ़-सीमांत जिले में आपदा संबंधी सूचनाओं के एकत्रीकरण के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जिले में दो सामुदायिक रेडियो केंद्रों की स्थापना करेगा। इससे जिला प्रशासन को आपदा संबंधी सूचनाएं आसानी से मिल पाएंगी। सूचना मिलते ही तुरंत जरूरी कार्यवाही की जाएगी। सीमांत जिले में आठ विकासखंड हैं जिसमें धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, कनालीछीना सबसे संवेदनशील क्षेत्र हैं। इन विकासखंडों में प्रत्येक बरसात में काफी नुकसान होता है। बेड़ीनाग, गंगोलीहाट, मूनाकोट, बिण में भी बरसात के दौरान नुकसान होता है। आए दिन दुर्घटनाएं भी होतीं रहतीं हैं।