Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Jan 2023 1:30 pm IST


पहाड़ की बेटियां बढ़ा रही प्रदेश का मान... निशा और कंचन इंस्पायर अवार्ड के सम्मानित


अल्मोड़ा :  राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की छात्रा निशा लोहनी और कंचन रानी को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार का इंस्पायर अवार्ड मिला है।निशा के बनाए गए मॉडल का शीर्षक स्मार्ट ग्लास फॉर ब्लाइंड पर्सन है। इस स्मार्ट ग्लास से आंखों से दिव्यांग आराम से रास्ते के अवरोधों का पता कर चल फिर सकते हैं। वहीं, कंचन ने स्मार्ट बैग मॉडल बनाया गया है। विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता और अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल, प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी, नवनीत कुमार पांडेय, संजय पांडे, टीडी भट्ट, बीएल यादव, प्रदीप सलाल, निर्मल पंत, दिनेश पपनै, धन सिंह धौनी आदि ने दोनों छात्राओं को बधाई दी है।