Read in App


• Tue, 1 Oct 2024 10:53 am IST


बदरीनाथ धाम : अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी तीर्थयात्रियों से भरी बस, बड़ा हादसा टला


चमोली : बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर पहुंचे मुर्सीदाबाद पश्चिम बंगाल के तीर्थयात्रियों की बस सोमवार को हादसे का शिकार हो गई। बस जेपी चट्टान के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में चालक समेत 19 लोग सवार थे, जिनमें से 12 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घटना शाम करीब पांच बजे जेपी चट्टान के पास की है। यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। गनीमत रही कि बस खाई की तरफ नहीं गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस टीम पर मौके पर पहुंची। टीम ने चोटिल तीर्थयात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया।