Read in App


• Thu, 11 Feb 2021 1:41 pm IST


जंगल में आग बुझाने गए एक फॉरेस्टर और एक फॉरेस्ट गार्ड की मौत


देहरादून- गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज के जंगल में लगी आग बुझाने के लिए गए एक फॉरेस्टर और एक फॉरेस्ट गार्ड की मौत हो गई। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है। वन विभाग इसकी जांच में जुटा हुआ है। वन अधिकारियों ने दोनों वन कर्मियों के शवों को जंगल से बरामद कर लिया है। पोखड़ा रेंज अधिकारी राखी जुयाल ने बताया कि बुधवार को पोखड़ा बीट में ल्वींठा गांव से ऊपर जंगल में आग लगी थी। आग बुझाने के लिए पांच वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। शाम करीब चार बजे आग बुझाने की कार्रवाई से पहले जंगल के नीचे तीन वन कर्मियों को रोककर दो वन कर्मी फॉरेस्ट गार्ड हरिमोहन (51) और फॉरेस्टर दिनेेश लाल (55) आग देखने गए थे। काफी देर के बाद भी उनके नहीं लौटने पर नीचे इंतजार कर रहे तीन वन कर्मियों ने उनकी खोज शुरू कर दी। जंगल में उनके बैग देखे गए। इसके बाद दोनों जंगल की खाई में गंभीर रूप से घायल अवस्था में गिरे मिले।