Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 9:30 am IST


स्यूणी तल्ली में मोबाइल नेटवर्क नहीं


गैरसैंण प्रखण्ड का स्यूणी तल्ली गांव आज भी दूर संचार क्रांति से कोसो दूर है। जिससे इस गांव के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान शिशुपाल नेगी, संग्राम सिंह, पूर्व प्रधान दरमान सिंह, मनमोहन, बसंती देवी, रणजीत और ग्रामीण संग्राम सिंह आदि का कहना है कि वे कई समय से अपने गांव में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध करने की मांग जनप्रतिनिधियों से करते चले आ रहे हैं लेकिन मात्र आश्वासन ही उन्हें नसीब हुआ है कहा कि वर्तमान में कई स्थानों पर बीएसएनएल के 4 जी टावर लगने की स्वीकृति प्रचारित की जा रही है लेकिन उनके गांव का नाम न होने से उन्हें निराशा ही हाथ लेगी है। कहा कि नेटवर्क न होने के कारण वे पूरी देश दुनिया से कटे हुये हैं तथा संचार क्रांति यहां के गांव वालों के लिए मात्र सपना ही बना हुआ है। ग्रामीणों ने शीघ्र उनके गांव में मोबाइल नेटवर्क सुविधा मुहैया करने की मांग की है।