Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Sep 2021 6:35 pm IST

जन-समस्या

यूथ कांग्रेस जन-जन को बताएगी सरकार की नाकामी


यूथ कांग्रेस सरकार की नाकामी जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। युकां कार्यकर्ता युवाओं के बीच जाकर पीएम मोदी के 2 करोड़ नौकरियां देने के वादे को याद दिलाने का काम कर सरकार को घेरेंगे। मंगलवार को पिथौरागढ़ के सिल्थाम में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता की। युकां के प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी ने कहा राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें मुख्य मुद्दे कमरतोड़ महंगाई,कोरोना कुप्रंबधन, बेरोजगारी और लोकतंत्र की हत्या है। इन मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखने वाले युवा प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता चंचल बोरा ने कहा उत्तराखंड में बेरोजगारी अहम मुद्दा है। यूथ कांग्रेस ने प्रदेश में रोजगार दो महाअभियान की शुरुआत की है। जिसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य दीपक लुंठी ने कहा युवा देश का भविष्य हैं। युवाओं को भविष्य की चिंता करते हुए रोजगार देने में नाकाम मौजूदा सरकार को सत्ता से बेदखल कर प्रदेश में परिवर्तन लाना होगा। निश्चित तौर पर भाजपा के झूठे वादों को युवा अब समझ चुके हैं, इसका परिणाम 2022 में सबके सामने होगा। यहां एनएसयूआई नेता राहुल लुंठी, अभय पांडे, गौरव आगरी, कैलाश कुमार रहे।