Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Jan 2022 5:37 pm IST


लोनिवि ने सात इंजीनियरों को नौकरी से हटाया, जानिए क्या है पूरा मामला


हल्द्वानी : लोक निर्माण विभाग की हल्द्वानी डिवीजन में सात कनिष्ठ अभियंताओं को नौकरी से हटा दिया गया है। प्रदेश की कई अन्य डिवीजनों में भी यह कार्रवाई हुई है। करीब 53 दिनों तक आंदोलन करने के बाद इन लोगों से कुछ दिन काम भी लिया गया था, मगर अब विभाग के प्रमुख अभियंता के आदेश के बाद इनका अनुबंध रोक दिया गया है। वहीं, कनिष्ठ अभियंता संविदा समिति के मंडल अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि नौकरी से हटाए गए कई इंजीनियरों को पुराना वेतन तक नहीं मिला। ऐसे में सभी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बता दें, लोनिवि कनिष्ठ अभियंता संविदा समिति के बैनर तले 16 नवंबर से सात जनवरी तक इंजीनियर हड़ताल पर थे। इनकी कहना था कि 8-10 साल की सेवा होने के बावजूद उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा। हल्द्वानी से लेकर दून तक आंदोलन हुआ, लेकिन मांग पूरी नहीं हो सकी। इस बीच आठ जनवरी को आचार संहिता लगने पर हड़ताल खत्म कर दी गई, जिसके बाद हल्द्वानी डिवीजन के सात जेई ने ड्यूटी भी शुरू कर दी, मगर अब प्रमुख अभियंता का आदेश मिलने पर हल्द्वानी डिवीजन के ईई अशोक कुमार ने इनका अनुबंध खत्म कर दिया है।