Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Mar 2022 4:24 pm IST


दूसरे चरण का रेंडामाइजेशन हुआ


बागेश्वर: मतगणना की गणना करने वाले कर्मचारियेां को दूसरे चरण का रेंडामाइजेशन किया गया। दोनों विधानसभा के प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए। सबसे पहले आठ बजे पोस्टल व ईटीबीएस की गणना होगी। इसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गणना शुरू होगी। बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में कपकोट के प्रेक्षक नाराहरि सेटी, बागेश्वर के प्रेक्षक कृष्णकांत पाठक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार की मौजदूगी में द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया। इसके उपरांत प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी, आरओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दोनों आरओ को निर्देश दिए कि आठ बजे से पूर्व स्टॉग रूम खोला जाएगा, जिसकी सूचना प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को दी जाए, तांकि वे स्टॉग रूम खोलते समय मौजूद रहें।