Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 23 Oct 2022 9:00 pm IST


दिवाली के अगले दिन लगेगा सूर्य ग्रहण


25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक होगा. दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन दीपावली के अगले दिन 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण होने के कारण गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

 सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आ जाते हैं तो यह खगोलीय घटना सूर्य ग्रहण कहलाती है. सूर्य ग्रहण अमावस्या पर लगता है. 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण और भारत में दिखाई देने वाला पहला सूर्य ग्रहण होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था.

उन्होंने आगे बताया कि सामान्यतः सूर्य ग्रहण एक भौगोलिक घटना है. लेकिन धार्मिक दृष्टि से इसका अपना खास महत्व है. जब यह ग्रहण किसी खास मौके पर या त्योहार के समय लगे तो इसकी महत्ता और बढ़ जाती है. 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 29 मिनट पर आइसलैंड में शुरू होगा, जो शाम 6 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में खत्म होगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम लगभग 4 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म होगा.