Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Nov 2021 9:00 am IST


स्मार्ट सिटी : दो साल में दस बैठकें एक भी दुकान का छज्जा नहीं बना


पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी की योजना के अनुसार, 520 मीटर मल्टी यूटिलिटी डक्ट बिछाने का काम पूरा तो हुआ है। लेकिन, बिजली और केबल भूमिगत करने का काम अब भी बाकी है। नालियों के निर्माण का आधा काम भी बचा है। धामावाला बाजार में निर्माण के लिए खोदी सड़क बदहाल है। एक माह में महज पांच सौ मीटर सड़क तक नहीं बन पाई है। दुकानों को एक रंग और एक रूप देने का काम अभी शुरू ही नहीं हो सका है। ऐसे में एक माह में शेष काम पूरे कर पाना संभव नहीं लगता। इधर, स्मार्ट सिटी प्रबंधन की ओर से कंपनियों से पूर्व में जारी बजट के खर्च का ब्योरा मांगा गया है। दूसरी ओर, कंपनियां बजट का रोना रो रही हैं। धूल-मिट्टी से बिक्री के लिए रखा खाने का सामान खराब हो रहा है। धूल से निजात को हम पानी का टैंकर तक जेब से पैसे खर्च कर मंगवा रहे हैं।