Read in App


• Wed, 31 Jul 2024 4:13 pm IST


भारत-नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों का नो मैंस लैंड निरीक्षण, की संयुक्त पेट्रोलिंग


ऊधम सिंह नगर : भारत-नेपाल सीमा पर मंगलवार को भारत और नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त पेट्रोलिंग की। टीमों न भारत नेपाल के मध्य स्थित मुख्य पिलर संख्या 796, 796/1 व नो मैंस लैंड का निरीक्षण किया।सुरक्षा में नियुक्त एजेंसियां एसएसबी, एपीएफ नेपाल, स्थानीय अधिसूचना इकाई खटीमा व एसएसबी इंटेलीजेंस ने भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की। इसके बाद बीओपी सुंदर नगर में सभी सुरक्षा एजेंसी के बीच बैठक हुई। इसमें दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के मध्य नो मैंस लैंड पर हुए अतिक्रमण, सीमा पार से होने वाली अवैध तस्करी, सूचनाओं के आदान-प्रदान संबंधित आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि अमर उजाला ने 27 जुलाई के अंक में नो मैंस लैंड पर लहलहा रही गन्ने की खेती शीर्षक से अतिक्रमण की समस्या को प्रकाशित किया था।बैठक मेें निरीक्षक एसएसबी रणवीर कुमार, निरीक्षक नेपाल एपीएफ रमेश चंद्र पांडे, उप निरीक्षक एलआईयू नवीन चंद्र जोशी, एचसी एलआईयू दीपक सिंह बोहरा, एएसआई एसएसबी चमन लाल, एचसी एसएसबी दर्शन लाल, आरक्षी रमेश चंद, चंद्र कुमार वर्मा आदि थे।