Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Sep 2021 8:00 am IST

अपराध

साइबर ठगों के निशाने पर अब हैं पेंशन धारी;


रुद्रप्रयाग:  वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश चन्द्र द्वारा पेंशन धारियों को आगाह किया गया है। दरअसल, साइबर अपराधियों के निशाने में अब पेंशनर्स आ गए है। अपराधी  पेंशनर्स को  जीवित प्रमाण पत्र के बहाने धोखा दे रहे है। पेंशनर्स को उनका जीवित प्रमाण पत्र आदि ऑनलाइन अपडेट करने का कॉल आ रहा है। इसके बाद ठग अपना काम सफाई से कर पैसा हड़क ले जाते हैं। इसी के चलते कोषाधिकारी ने यह साफ किया है कि  पेंशन निदेशालय, कोषागार, उपकोषागार, पोस्ट ऑफिस, सीएससी कभी भी किसी पेंशनर्स को उनके जीवित प्रमाण पत्र का ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं करता है, और न ही ऑनलाइन जीवित प्रमाण-पत्र अपडेट करता है। इसलिए पेंशन धारकों को अपने जीवन प्रमाण-पत्र संबंधी जानकारी को लेकर किसी भी कॉल को व्यक्तिगत सूचनाएं उपलब्ध नहीं करानी हैं।