Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Oct 2024 3:55 pm IST


अफसरों के साथ मंत्री ने किया किया क्वारब का निरीक्षण, कहा- दो दिन में तात्कालिक समाधान


हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर डेंजर जाेन बने क्वारब का रविवार को केंद्रीय सड़क व परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने एनएच और टीएचडीसी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि क्वारब के पास पैदा हुई दिक्कत का तात्कालिक समाधान तो दो दिन में कर लिया जाएगा लेकिन स्थायी समाधान के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री टम्टा ने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर उन्हें इस समस्या का तात्कालिक समाधान ढूंढने के निर्देश दिए। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आए दिन दरक रही पहाड़ी के कारण जहां इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह जोखिम भरी हो गई है। वहीं यहां लग रहे जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि क्वारब के पास चौबीस घंटे जेसीबी मशीन लगाई जाए। साथ ही वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। टम्टा ने कहा कि यह मार्ग कुमाऊं के तीन जिलों की लाइफलाइन है। इसलिए इस समस्या का निस्तारण करने के लिए दरक रही पहाड़ी का भूगर्भीय सर्वे कराया जाए। साथ ही वैली ब्रिज बनाकर वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया जाए। डीएम आलोक कुमार पांडे ने बताया कि इस मार्ग पर आ रही समस्या के समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टीएचडीसी के अधिकारियों से पिछले सप्ताह किए गए निरीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की और इसके ट्रीटमेंट और स्थाई समाधान के लिए डीपीआर बनाने की बात भी कही। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय अधिकारी डीके शर्मा, मुख्य अभियंता एनएच दयानंद, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल पांगती, भूवैज्ञानिक कैलाश चंद उनियाल, उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, ईई एनएच महेंद्र कुमार समेत अधिकारी उपस्थित रहे।