Read in App


• Mon, 17 Jun 2024 11:13 am IST


ईद उल अजहा : चिलचिलाती धूप के बीच मुस्लिम समाज के लोगों ने अदा की नमाज


हरिद्वार के रुड़की और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज ईद उल अजहा के त्यौहार पर ईदगाहों में चिलचिलाती धूप के बीच नमाज अदा की गई है. ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की है. इस दौरान पुलिस और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम भी किए गए.

बता दें कि आज देशभर में ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जा रहा है. रुड़की में भी ईद उल अजहा का त्यौहार बड़ी सादगी के साथ मनाया जा रहा है. ईदगाह में नगर और आसपास क्षेत्र से मुस्लिम समाज के लोग ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे. हालांकि इस दौरान चिलचिलाती धूप यानी कि तेज गर्मी रही. बावजूद इसके सभी मुस्लिम समाज के लोगों ने ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की. ईदगाह में मुफ़्ती सलीम के द्वारा नमाज पढ़ाई गई.