Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Jul 2022 1:00 pm IST


बागेश्वर की सात सड़कें भूस्खलन और मलबा गिरने से बाधित


बागेश्वर : जिले में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। बृहस्पतिवार रात को कपकोट तहसील क्षेत्र में 75 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश से जिले की सात सड़कों पर भूस्खलन और मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया है। सड़कों के बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लगातार हो रही बारिश का असर सबसे अधिक सड़कों पर देखने को मिल रहा है। लंबे समय से बंद बागेश्वर-दफौट और सौंग-खलीधार सड़क पर अब तक यातायात सुचारु नहीं हो सका है। भारी बारिश के बाद कपकोट तहसील क्षेत्र की पोथिंग-शोभाकुंड, मुनार बैंड-सूपी, धरमघर-माजखेत, कपकोट-लीली और बड़ी पन्याली सड़क पर भी यातायात बाधित हो गया है। शुक्रवार को पूरे दिन बंद सड़कों को खोलने का काम जारी रहा। इस दौरान तीन बंद सड़कों पर यातायात सुचारु कराया गया हालांकि अन्य सड़कों को खोलने में सफलता नहीं मिली।