Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Oct 2021 10:30 am IST


स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव जाकर लगा रहा है वैक्सीन ;


बागेश्वर: कोरोना की दूसरी डोज लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव शिविर लगा रहा है। इतना ही नहीं चलने-फिरने में असर्मथ लोगों को घर-घर जाकर टीका लगाया जाएगा। शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभाग लगाताार काम कर रहा है। कोरोना की पहली डोज लगाने में बागेश्वर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा। जिले को जो लक्ष्य दिया गया तो उसे आठ हजार अधिक वैक्सीन जिले में लोगों को लगाई गई है। दूसरी डोज लगाने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव शिविर लगा रहा है।जिला वैक्सीन प्रभारी डॉ. पीएस जंगपांगी ने बताया कि दूसरी डोज लगाने के लिए गांव-गांव शिविर लग रहे हैं। उन्होंने लोगों से 84 दिन पूरा होने पर दूसरी डोज हर हाल में लगाने की अपील की है। जिन लोगों ने पहली डोज भी नहीं लगाई वह अभी भी लगा सकते हैं। अब वैक्सीन पूरे देश में लग गई है। किसी को भी वैक्सीन को लेकर शंका नहीं होनी चाहिए।