चंपावत-लकड़ी के कारोबार की आड़ में यूपी के खैर तस्करों ने टनकपुर और बनबसा में डेरा जमा रखा है। ये धड़ल्ले से आरी चलाकर खैर के पेड़ों का जंगल साफ करने में लगे हैं। इन तस्करों को कुछ स्थानीय लकड़ी कारोबारियों का तो कुछ वन कर्मियों का भी संरक्षण प्राप्त है। हर दिन पेड़ों को काटकर लकड़ी यूपी भेज ठिकाने लगाई जा रही है। अब तक वन विभाग मौन था, लेकिन पिछले दिनों खैर की लकड़ी पकड़े जाने के बाद विभाग हरकत में आया है। टीम गठित कर स्टालों की जांच के साथ ही तस्करों पर भी नजर रखी जा रही है।