Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 26 Oct 2021 11:49 am IST


चेहरे पर इन चीजों को मिलाकर लगाने से, मिलेगा फेशियल जैसा ग्लो


फेस्टिव सीजन में आपको रेडी होकर कहीं जाना हो और चेहरे पर 12 बजे हों, ऐसी स्थिति में कितना ही मेकअप कर लो, लेकिन ग्लो नहीं आ पाता. यहां जानिए वो उपाय जो इंस्टेंट ग्लो लाने के साथ अन्य समस्याओं को भी दूर करने में मददगार हैं.

अगर आप अपनी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो आप एक कटोरी में डेढ़ चम्मच दही, एक-एक चम्मच चावल का आटा, कॉफी पाउडर और एक चम्मच शहद को मिक्स करें. सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद मुंह को धो लें. आपके चेहरे पर काफी अंतर दिखाई देगा. इस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं. इससे डेड स्किन हटेगी और डलनेस दूर होगी. 
दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक उनके लिए जिनकी स्किन काफी डल दिखाई देती है और ड्राई होने के साथ स्किन में सॉफ्टनेस नहीं है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच दही, दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, चुटकीभर हल्दी और आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाएं. इसे 10-15 मिनट के लिए लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद मुंह धो लें. ये फार्मूला आपकी स्किन पर कुछ ही दिनों में जबरदस्त असर दिखाएगा.
पिंपल्स बहुत परेशान करते हैं तो दही और दालचीनी का पैक लगाएं. इसके लिए दो चम्मच दही लेकर एक चम्मच शहद और चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं. इस पैक को गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं. ऐसे ही लगा छोड़ दें. इसके बाद मुंह धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं.
दही और बेसन तो ऐसी चीज है जिसे आपने भी कभी न कभी इस्तेमाल किया ही होगा. ऑयली स्किन के लिए ये पैक वरदान है. ये आपके फेस से एक्सट्रा ऑयल सोख लेता है और चेहरे को चमकदार बनाता है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच दही, दो चम्मच बेसन, 4-5 बूंदें नींबू के रस, एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं. सारी चीजों को मिक्स करने के बाद फेस पर लगाएं. करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.