Read in App


• Thu, 11 Jul 2024 11:44 am IST


रहे सावधान, गर्जेगें बादल चमकेगी बिजली, पूरे प्रदेश में बारिश के संकेत


उत्तराखंड वासी आज सावधान रहें. मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे उत्तराखंड में बारिश होगी. 8 जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 8 जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश का अनुमान लगाया गया है.

पूरे राज्य में होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अगले तीन दिन तक बारिश का यही पैटर्न रहने वाला है. यानी अगले तीन दिन उत्तराखंड में बादल बरसते रहेंगे. इस दौरान तेज आवाज में बादलों की गर्जना होगी. कई जगह बिजली भी चमकेगी. इस दौरान राज्य के 11 जिलों में बारिश तीव्र से अति तीव्र होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. हरिद्वार जिले में बादलों की गर्जना के साथ बिजली चमकेगी.

इन जिलों में ज्यादातर जगह होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा बाकी आठ जिलों में अनेक जगह बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.