Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Sep 2024 11:14 am IST


देहरादून मे फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की धोखाधड़ी, पुलिस के हत्थे चढ़े भूमि माफिया


देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले 2 मुख्य आरोपियों को आरटीओ कार्यालय रोड़ झाझरा से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने धोखाधड़ी में शामिल अन्य सह आरोपियों की जानकारी दी है, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि प्रभू दयाल रावत (निवासी पौड़ी गढ़वाल) ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि आर्यन और उसके भाई दीपक द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे ईस्ट होप टाउन झाझरा स्थित एक भूमि बेचने के लिए दिखाई, जो सक्षमवीर निवासी लोहिया पार्क चौक लखनऊ के नाम पर दर्ज थी. आरोपियों ने 19 लाख 50 हजार रुपए लेकर भूमि की रजिस्ट्री उनके नाम पर करते हुए उन्हें भूमि पर कब्जा दिया. वहीं, जब वह (पीड़ित) भूमि का दाखिला खारिज अपने नाम पर कराने के लिये तहसील गए तो पता चला कि सक्षमवीर द्वारा अपनी भूमि को साल 2016 में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया गया था. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. प्रेमनगर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि केस की जांच में जानकारी मिली कि आरोपियों द्वारा ईस्ट होप टाउन स्थित भूमि को सक्षमवीर नाम के व्यक्ति की निजी भूमि बताते हुए व्यक्ति सक्षमवीर के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ाकर और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री पीड़ित के नाम पर की गई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी आर्यन और दीपक को आरटीओ कार्यालय रोड़ झाझरा से गिरफ्तार किया गया था.