Read in App


• Wed, 10 Jul 2024 4:34 pm IST


गौमुख ट्रैक पर पुलियाओं के निर्माण के लिए लें विशेषज्ञों की मदद : डीएम


 डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गौमुख ट्रैक पर बही तीन पुलिया के निर्माण के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों को विशेषज्ञ विभागों से मदद लेकर जल्द निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी विभागों को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य सुविधा सहित भंडारा आयोजन के लिए उचित व्यवस्थाएं की जाए। आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक आरएन पांडेय ने बताया कि गंगोत्री-गौमुख मार्ग पर तीन पुलियाओं के निर्माण के लिए पार्क प्रशासन तैयार है। नालों में जलस्तर घटते ही निर्माण शुरू किया जाएगा। डीएम ने कहा कि गौमुख मार्ग पर लगी रोक के लिए प्रमुख स्थानों और पड़ावों पर होर्डिंग्स, बैनर्स लगाने के साथ ही लाउडस्पीकर से जानकारी दी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि कांवड़ मार्ग पर मोबाइल मेडिकल टीमों की तैनाती की जाएगी। डीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर विभागों की तैयारियों की दो-तीन दिन बाद दोबारा समीक्षा की जाएगी। बैठक में एसपी अर्पण यदुवंशी, एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी, नवाजिश खलीक आदि मौजूद रहे।