Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Mar 2023 4:25 pm IST


गंगोत्री हाईवे के चौड़ीकरण के विरोध में उतरे लोग


उत्तरकाशी :  सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गंगोत्री हाईवे के चौड़ीकरण के क्रम में तेखला-हीना बाईपास की अधिसूचना जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर इसका विरोध शुरू हो गया है। लोगों ने अधिसूचना का विरोध जताते हुए एडीएम और एसडीएम भटवाड़ी को लिखित आपत्ति दी है। इसके साथ ही कलक्ट्रेट परिसर में अधिसूचना की प्रतियां जलाकर अपना विरोध प्रकट किया।
बुधवार को गणेशपुर, नेताला, हीना, मनेरी आदि जगहों के होटल व्यावसायियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एडीएम तीर्थपाल सिंह और एसडीएम भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान को लिखित आपत्ति पत्र सौंपा। अधिकारियों के माध्यम से होटल कारोबारियों ने जस्टिस एके सिकरी, चेयरमैन एचपीसी चारधाम सड़क परियोजना और ओवरसाइट कमेटी को लिखित आपत्ति भेजी है। कहा कि सड़क चौड़ीकरण में पर्यावरण मानकों की अनदेखी की जा रही है। जबकि हाई पावर कमेटी द्वारा बाईपास को रद किया गया है। दूसरी ओर मनेरी भाली की सुरंग को इस बाईपास के बनने से खतरा है। सिरोर के खरावा तोक में पूर्व में आपदा क्षेत्र होने से विस्थापन करना पड़ा। आपत्ति दर्ज करवाने के कारोबारियों ने गजट नोटिफिकेशन की छाया प्रति जलाई। भारत सरकार की ओर से बाईपास का यह नोटिफिकेशन बीते 22 फरवरी को जारी किया गया।