Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 24 Dec 2021 9:59 am IST


वसीम रिजवी समेत कई के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज


हरिद्वार । पिछले दिनों धर्म परिवर्तन कर जीतेंद्र नारायण सिंह त्यागी बने वसीम रिजवी और उनके साथियों के खिलाफ हरिद्वार में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्वालापुर निवासी गुलबहार खान की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हाल ही में उत्तरी हरिद्वार स्थित एक आश्रम में हिंदूवादी संगठनों की ओर से धर्म संसद का आयोजन डासना स्थित आश्रम के महंत स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती की अगुवाई में किया गया था जिसमें धर्म परिवर्तन कर हिंदू बने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी भी शामिल हुए थे। आरोप है कि धर्म संसद में बड़ी संख्या में  वक्ताओं ने भड़काऊ भाषण दिए और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। धर्म संसद समाप्त हो जाने के बाद ज्वालापुर निवासी गुलबहार खान की ओर से वसीम रिजवी और अन्य लोगों के विरुद्ध हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी है ।कोतवाली प्रभारी राकेद्र सिंह कठैत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। इससे पहले भी वसीम रिजवी और अन्य लोगों के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था उन पर भड़काऊ भाषण देकर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।