Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Sep 2022 1:00 pm IST


बागेश्वर में नही थम रहा बारिश का सिलसिला, एक घंटे हुई 87 एमएम बारिश


बागेश्वर : कपकोट तहसील क्षेत्र में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। क्षेत्र में रोजाना रात के समय बारिश हो रही है। शनिवार की रात एक घंटे के दौरान क्षेत्र में 87.50 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश से नगर क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। पुल बाजार के समीप गधेरा उफान पर आने से लोग घरों से बाहर निकल गए। क्षेत्र में रविवार सुबह तक 107.50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बारिश से नहर, रास्ते और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए। पांच सड़कों पर यातायात ठप हो गया था, जिसमें से शाम तक तीन पर यातायात बहाल हो गया था।शनिवार की शाम से मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी। रात करीब नौ बजे से क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। नगर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पुल बाजार का गधेरा उफान पर आ गया। कई घरों में बारिश का पानी भर गया। घरों के समीप का गधेरा उफान पर आने से लोग घर से बाहर निकल आए। सड़केें पानी से लबालब भर गईं और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।