Read in App


• Thu, 11 Apr 2024 4:25 pm IST


गढ़वाल विवि के चौरास परिसर में बनाया गया सीयूईटी प्रवेश परीक्षा का केंद्र


श्रीनगर। गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर में इस बार छात्रों को सीयूईटी परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी। विवि ने इसके लिए डेढ़ सौ कंप्यूटर की लैब तैयार की है। परीक्षा के दौरान छात्रों को किसी तरह की तकनीकी दिक्कत न हो इसके लिए विवि की ओर से पूरी तैयारियां की गई है। सीयूईटी यूजी में प्रवेश के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा होगी। विवि के सीयूईटी नोडल अधिकारी प्रो. अनिल नौटियाल ने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकरण पांच अप्रैल तक मांगे गए थे। छह से आठ अप्रैल तक पंजीकरण फार्म में संशोधन करने की तिथि निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से परीक्षा की तिथि, प्रवेशपत्र एवं परीक्षा सेंटर से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जानकारी के लिए छात्र एनटीए की वेबसाइट http://exams.nta.ac.in देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष छात्रों को हुई दिक्कतों को देखते हुए चौरास परिसर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके लिए डेढ़ सौ कंप्यूटर की लैब तैयार की गई है। इससे छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी। बता दें कि गत वर्ष छात्रों को सीयूईटी की परीक्षा देने अन्य राज्यों में बने केंद्रों में जाने व प्रवेश पत्र परीक्षा एक दिन पहले मिलने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस समस्या को देखते हुए विवि ने छात्रों को रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश की व्यवस्था की।