Read in App


• Fri, 26 Feb 2021 8:51 am IST


अच्छी परवरिश होगी तो नहीं बिगड़ेगा बच्चा


बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं और उन्हें जैसा रूप देना चाहें, दे सकते हैं। उनके अच्छे भविष्य और उन्हें बेहतर इंसान बनाने के लिए सही परवरिश भी जरूरी है। बच्चे के साथ आपका व्यवहार कैसा हो ताकि वो नटखट तो बनें पर बिगड़े बच्चे नहीं:-



हर बच्चा अलग होता है। उन्हें पालने का तरीका भी अलग होता है। बच्चों की सही परवरिश के लिए हालात के मुताबिक परवरिश की जरूरत भी होती है। सवाल यह है कि बच्चे के साथ कैसे पेश आएं कि वह अनुशासन में रहे और लोग उसकी शैतानियों की शिकायत लेकर आपके पास न आएं।



कैसे तय करें सीमाएं
बच्चों को यह पता होना चाहिए कि उन्हें किस चीज की अनुमति है और किस चीज की नहीं है। बेहतर परवरिश के लिए यह सबसे ज्यादा जरूरी कदम है, क्योंकि सीमाएं हमें हमारा दायरा बताती हैं और  बच्चों को यह पता होना चाहिए कि उन्हें कितनी देर के लिए खेलने की इजाजत भी दी गई है।