Read in App


• Mon, 4 Mar 2024 10:54 am IST


रामनगर के टेड़ा गांव में झमझमाकर पड़े ओले, मौसम चक्र में बदलाव ने बढ़ाई लोगों की टेंशन


रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर के टेड़ा गांव बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. जिससे टेड़ा का जंगल सफेद नजर आने लगा. ओलों की सफेद चादर देख लोग उसे बर्फ समझ बैठे. क्योंकि, तीन से चार इंच कर ओलों की परत बिछ गई थी. जिस पर लोगों जमकर मस्ती भी की. वहीं, ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर सिकन पैदा हो गई है.

जानकारों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन की वजह मौसम चक्र में बदलाव देखने को मिल रहा है. इनदिनों पश्चिमी विक्षोभ की चलते बारिश हो रही है. रामनगर के टेड़ा गांव में जमकर ओलावृष्टि हुई. जिससे ऐसा लग रहा था कि रामनगर में भी बर्फ गिर गई हो. मार्च के महीने में इस प्रकार की ओलावृष्टि फसलों के साथ इंसानों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल सकती है.प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर अजय रावत ने ईटीवी भारत को बताया कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है, ऐसा तो होना ही है. यह मौसम में परिवर्तन की वजह से हो रहा है. अंधाधुंध वृक्षों का दोहन, हरियाली को नष्ट करना, खनन से वायु प्रदूषण, माइनिंग की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हो रही है.उन्होंने बताया कि खनन से वातावरण में वायु प्रदूषण फैल रहा है. अगर बारिश ज्यादा हुई तो स्थिति और भयानक होगी. उनका कहना है कि आने वाले समय में भयंकर बाढ़ का भी सामना करना पड़ सकता है. अजय रावत कहते हैं कि सरकार कहती है खनन से बाढ़ नहीं आएगी, मगर जब अंधाधुंध खनन होगा तो बाढ़ को आने से कोई नहीं रोक सकता.