Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Feb 2022 5:10 pm IST

राजनीति

नतीजों से पहले ही मैदान से बाहर दिख रही आप , प्रत्याशियों ने पार्टी में की शिकायत


उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में खुद को स्थापित करने में जुटी आम आदमी पार्टी मतगणना से पहले ही सरकार बनाने को लेकर मैदान से बाहर हो गई है. बड़ी बात यह है कि आप प्रत्याशियों ने अब भितरघात की शिकायतों को भी पार्टी के सामने रखा है, जिसको लेकर पार्टी में समीक्षा भी की जा रही है. उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले वाली आम आदमी पार्टी मतदान से पहले सरकार बनाने का दावा कर रही थी, वह दावा फिलहाल मतगणना से पहले ही धराशायी होता हुआ दिख रहा है. यूं तो प्रदेश में आम आदमी पार्टी कुछेक सीटों पर सिमटती हुई नजर आ रही है, लेकिन राज्य में पहली बार अच्छा मत प्रतिशत पाने की अभी भी पार्टी नेताओं को उम्मीद है. उधर, चुनाव से पहले जहां आम आदमी पार्टी में दर्जनों नेताओं ने एक के बाद एक पार्टी की गलत नीतियों का रोना रोकर पार्टी को अलविदा कह दिया, वहीं अंदर खाने अब भी पार्टी के चुनावी मैनेजमेंट को लेकर कई प्रत्याशी नाराज दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, उनकी तरफ से खुलकर कुछ नहीं कहा जा रहा है, लेकिन आर्थिक स्तर पर पार्टी के प्रत्याशी कुछ कमजोर जरूर दिखाई दिए हैं.