Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 5:48 pm IST


शादी का झांसा देकर किया दिव्यांग युवती का शारीरिक शोषण


कनखल थाना क्षेत्र की एक दिव्यांग युवती ने लक्सर क्षेत्र के डूंगरपुर ग्राम प्रधान अरुण पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ग्राम प्रधान ने पहले शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया और प्रधान बनते ही उसने शादी करने से इनकार कर दिया. मामले में पीड़िता ने एसएसपी हरिद्वार से इंसाफ की गुहार लगाई है.कनखल थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले उसकी लक्सर थाना क्षेत्र के ग्राम डूंगरपुर के रहने वाले अरुण के साथ फोन पर बातचीत शुरू हुई थी. बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इस बीच अरुण ने पीड़िता को विश्वास दिलाया कि वह उससे शादी करेगा, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई. मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया. युवती ने आरोप लगाया कि इस दौरान अरुण ने कई बार उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. वहीं, युवती को विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने अपनी मौसी और परिवार के लोगों से भी कई बार उसकी बात कराई. ताकि, उसे विश्वास हो सके कि उसके घर वालों को उनके संबंधों का पता है, लेकिन हाल ही में ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने के बाद उसने शादी से इनकार कर दिया.