सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन होना आवश्यक है। बीते माह में बढ़ी वाहन दुर्घटनाएं चिता का विषय हैं। इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएं। यह निर्देश जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति को दिए हैं।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं पर रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों के सुधारीकरण के साथ -साथ यातायात नियमों का कड़ाई से पालन आवश्यक है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालन करते हुए दंडित भी होना चाहिए। बैठक में उन्होंने सड़क विभागों के अधीक्षण अभियंता, संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व परिवहन अधिकारियों के साथ सड़कों का सर्वे करने को कहा।