Read in App


• Sat, 6 Jul 2024 4:30 pm IST


अल्मोड़ा और बागेश्वर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कईं गांवों का सड़क संपर्क टूटा


अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। रास्तों और सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद पहाड़ी से मलबा गिरने से चार ग्रामीण सड़कें बंद हैं। इससे 20 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है। वाहनों का संचालन थमने से क्षेत्र की आठ हजार की आबादी बारिश के बीच पैदल आवाजाही करने के लिए मजबूर है। वहीं बागेश्वर जिले में भारी बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए तथा 13 सड़काें पर यातायात ठप है। इससे 20 हजार की आबादी प्रभावित है। गोमती और सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। लोगों को नदी में जाने से रोकने के लिए बागनाथ मंदिर के समीप जल पुलिस की चौकी खोल दी गई है।