Read in App


• Thu, 11 Apr 2024 4:22 pm IST


चुनाव प्रेक्षक ने जांचीं निर्वाचन की तैयारियां


गोपेश्वर। चुनाव प्रेक्षक सामान्य पीयूष समारिया ने चमोली जिले में निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में तीनों विधानसभाओं के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों, ईवीएम व वीवीपैट की उपलब्धता, मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जिले की तीनों विधानसभाओं में तीन लाख 210 पंजीकृत मतदाता हैं। जिले में 17 बूथ शैडो एरिया में हैं। 303 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। जिले में छह मॉडल बूथ, हर विधानसभा में एक-एक महिला व दिव्यांग बूथ बनाए जाएंगे। दूसरी ओर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने पीजी कॉलेज गोपेश्वभ्में में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और ईवीएम के कमिशनिंग के बारे में जानकारी दी। कहा कि ए श्रेणी की मशीनों से चुनाव संपन्न कराया जाएगा। मतदान के दौरान जो मशीनें खराब हो जाएंगी उनको बी श्रेणी में रखा गया है।