Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 14 Aug 2023 10:30 pm IST


दून में जल प्रलय, थानो-भोगपुर मार्ग का बड़ा हिस्सा बह गया, एयरपोर्ट समेत कई गांव के लोगों का संपर्क कटा


उत्तराखंड में आसमानी आफत थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे से उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में बारिश ने तबाही मचा रखा है. जगह-जगह जल तांडव से लोग त्राहिमाम हैं. पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश का असर रुद्रप्रयाग, पौड़ी और देहरादून जिलों में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. वहीं, लगातार बारिश के कारण देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर थानो-भोगपुर में सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है. मार्ग बहने से भोगपुर, इठरना, शीला चौकी, सनगांव, नाही कला समेत आस-पास के कई गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क कट गया है. जबकि डोईवाला, भानियावाला से देहरादून आने-जाने लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. मार्ग के कटने से जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए मार्ग बंद हो गया है. प्रशासन की टीम मार्ग को दुरुस्त करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि मार्ग को सही करने में कुछ दिन लग सकते हैं. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर का हवाई सर्वेक्षण किया है.