Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Aug 2023 11:20 am IST


देहरादून में टूटा बारिश का रिकॉर्ड , 72 साल बाद बरसे इतने मेघ


बीते 24 घंटों में राजधानी दून के सहस्रधारा में हुई बारिश ने दूसरी बार 72 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सहस्रधारा में 251 एमएम बारिश हुई। नौ अगस्त को भी सहस्रधारा में इतनी ही बारिश दर्ज की गई थी। जबकि, इससे पहले साल 1952 में 22 अगस्त को 332.2 एमएम बारिश हुई थी, जो अब तक का रिकॉर्ड है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है सहस्रधारा का अधिकतर हिस्सा वनों से घिरा हुआ है। इस इलाके में बारिश ज्यादा होने की वजह एक यह भी है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, आने वाले दिनों में भी इस इलाके में अधिक बारिश होने की संभावना है।

किसी जिले में कितनी हुई बारिश
अल्मोड़ा - 25.3 एमएम
बागेश्वर - 70.6 एमएम
चमोली - 40.5 एमएम
चम्पावत - 51.2 एमएम
देहरादून - 175.1 एमएम
पौड़ी गढ़वाल - 74.3 एमएम
टिहरी - 82.5 एमएम
हरिद्वार - 33.4 एमएम
नैनीताल - 47.9 एमएम
पिथौरागढ़ - 51.7 एमएम
रुद्रप्रयाग - 27.2 एमएम
ऊधमसिंह नगर - 44.5 एमएम
उत्तरकाशी - 20.4 एमएम