Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Dec 2022 2:21 pm IST


5 करोड़ डॉलर जुटाकर देश का 100वां यूनिकॉर्न बना फिनटेक स्टार्टअप 'ओपन’


वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप 'ओपन’ ने वित्तीय सेवा कंपनी आईआईफएल के नेतृत्व में संचालित निवेश दौर में पांच करोड़ डॉलर (382 करोड़ रुपये) का फंड जुटाया है। इस निवेश दौर में स्टार्टअप 'ओपन' के वर्तमान निवेशकों- टेमासेक, टाइगर ग्लोबल और 3वन4 कैपिटल ने भी शिरकत की। बेंगलुरु की इस कंपनी ने आज एक बयान में बताया कि इस वित्तपोषण के साथ उसका मूल्यांकन एक अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। इसी के साथ 'ओपन’ देश की 100वीं ऐसी ‘यूनिकॉर्न’ बन गई है जिसका मूल्यांकन एक अरब डॉलर से अधिक है। कंपनी इस निवेश राशि का प्रयोग अपने मौजूदा उत्पादों को गति देने, वैश्विक विस्तार को आगे बढ़ाने और अगले एक साल के अंदर पचास लाख से अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए करेगी। उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र है। पिछले एक साल में देश में यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
देश में स्टार्टअप कंपनियां तेजी से सफल हो रही हैं और हर तिमाही में बड़ी संख्या में स्टार्टअप को यूनिकॉर्न का दर्जा भी प्राप्त हो रहा है। देश में स्टार्टअप को मजबूती देने वाले माहौल के चलते साल   2022 के पहले तीन  महीने में ही 14 कंपनियां यूनिकॉर्न का दर्जा प्राप्त कर चुकी थीं। यह लगातार तीसरी तिमाही है  जब स्टार्टअप कंपनियों ने 10 अरब डॉलर से अधिक का फंड जुटाया है। यूनिकॉर्न का मतलब  एक अरब डॉलर के अधिक के मूल्यांकन से होता है। पिछले महीने आई सलाहकार एजेंसी पीडब्ल्यूसी इंडिया की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली यूनिकॉर्न कंपनियों के समूह में जनवरी-मार्च 2022 के दौरान 14 स्टार्टअप कंपनियां शामिल होने में सफल रहीं।