कभी अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली टीवी एक्ट्रेस इन दिन कहीं गुम सी हो गयी हैं। मौजूदा वक्त में ऐसे बहुत से टीवी सेलेब्स हैं, जो अपने सीरियल्स को अपनी अदाकारी से हिट बना रहे हैं।
हालांकि, बहुत सी अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो किसी जमाने में सबकी पसंदीदा और टॉप एक्ट्रेस थीं। लेकिन अब वह छोटे पर्दे से कहीं गायब हैं, यह एक्ट्रेसिस किसी भी सीरियल में नहीं आ रही हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्राची देसाई का है, अपनी खूबसरती से लाखों लोगों के दिलों बसने वाली प्राची ने टीवी सीरियल 'कसम से' से उन्हें घर-घर में पहचान बनाई थी। साल 2006 में टीवी पर आया यह सीरियल बहुत पॉपुलर हुआ था। इसमें वह राम कपूर के साथ नजर आई थीं। लेकिन फिलहाल ये सोशल मीडिया पर ही दिखती हैं।
अगर हम बात करें टीवी जगत की सबसे खूबसूरत और प्यारी दुल्हन का तो दिव्यांका त्रिपाठी का नाम सबसे ऊपर होगा। दिव्यांका, टीवी की पॉपुलर और पसंदीदा बहूओं में से एक हैं। 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'ये हैं मोहब्बतें' जैसे सुपरहिट सीरियल्स में लीड किरदार निभाने वाली दिव्यांका सोशल मीडिया के जरिए ही खबरों में बने रहने की कोशिश करती रहती हैं।
सबसे सुशील और आज्ञाकारी बहू की तस्वीर पेश करने वाली स्टार प्लस पर कई वर्षों से प्रसारित हो रहे सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि अक्षरा को भला कौन भूल सकता है। आज भी हिना खान को अक्षरा नाम से ज्यादा जाना जाता है। इसके बाद हिना 'बिग बॉस' से लेकर फिल्मों तक में नजर आ चुकी हैं लेकिन फिलहाल वो सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय हैं।