चम्पावत (टनकपुर): आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टनकपुर में विधानसभा प्रभारी कार्यालय का पूजा पाठ के साथ शुभारंभ किया। साथ ही खिचड़ी कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने हिस्सा लिया। आप के विधानसभा प्रभारी मदन महर ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के समीप नया कार्यालय खोला गया है जिसका गुरु पूर्णिमा को पूजा पाठ कर शुभारंभ किया। इस दौरान यहां खिचड़ी कार्यक्रम आयोजित किया गया।