कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पूरे देशभर में सितंबर महीने को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने हरिद्वार में पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दो पोषण रथों को हरी झंडी दिखाकर गढ़वाल और कुमाऊं के लिए रवाना किया, साथ ही उन्होंने महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी वितरित की